निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थियों की ई-केवाईसी की कार्यवाही पूर्ण कराएं बीडीओ: सीडीओ

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


मिथिलेश जायसवाल 

ब्यूरो चीफ 


बहराइच। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड चित्तौरा के 325, तेजवापुर की 282, हुज़ूरुपर के 225, शिवपुर के 380, महसी के 281, कैसरगंज के 256, फखरपुर के 358, बलहा के 272, पयागपुर के 258, विशेश्वरगंज के 191, मिहींपुरवा के 438, नवाबगंज के 806 तथा जरवल के 206 व ब्लाक रिसिया के 274 कुल 4555 लाभार्थी ऐसे हैं जिनका ई-केवाईसी/आधार प्रमाणीकरण न हो पाने के कारण योजना के लाभ से वंचित हैं।

यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने जिले के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विकास खण्ड अन्तर्गत सभी अवशेष सभी निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थियों के ई-केवाईसी/आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही 01 सप्ताह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। श्री चन्द्र ने लाभार्थियों से भी अपील की है कि वे स्वयं विकास खण्ड अधिकारी से सम्पर्क कर ई-केवाईसी/आधार प्रमाणीकरण पूर्ण करा लें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!