बहराइच। बाबा परमहंस कुटी (बाबागंज) के प्रसिद्ध श्रीराम दरबार प्रांगण में कमेटी अध्यक्ष बाबादीन वर्मा की अध्यक्षता में रविवार कों 500 से अधिक कम्बल रामविवाह के उपलक्ष्य में 15 दिवसीय लगने वाले मेले में दूर-दराज से आये हुए साधु- संतो कों मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह व अपना दल (एस) 283 नानपारा विधानसभा अध्यक्ष पेशकार वर्मा ने वितरण किया।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि ठंड के मौसम में साधु-संतों, गरीब, मजदूर और असहाय परिवारों की मदद करने से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है। वही विशिष्ट अतिथि जिला सचिव प्रमोद पटेल ने कहा कि नर में ही नारायण है और नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस अवसर पर साधु- संतो में वरिष्ठ महात्माओ ने ऐसे आयोजन के लिए मेला कमेटी की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इस सेवा कार्य कों ईश्वरीय कार्य बताया। साधु संतों ने उपस्थिति सभी पदाधिकारियों कों परमात्मा शाक्ति दे की इसी प्रकार आगे भी इस पुनीत कार्य कों जारी रखें की बात कही। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह, अल्पसंख्यक मंच रियाजुद्दीन अंसारी, राजीव वर्मा, शिक्षक कौशल किशोर वर्मा, खुशीराम वर्मा, संजय साहू, पत्रकार संतोष मिश्रा, विनोद गिरि सहित मेला प्रभारी चौकी इंचार्ज बाबागंज अनिल यादव उपस्थिति रहे।