शिवपुर के बुढ़वा बाबा मंदिर पर हुई हिंदू वाहिनी की बैठक, प्रदेश सचिव बोले समाज को एकजुट होने की आवश्यकता

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच विशेष वार्ता। हिंदू वाहिनी की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक विकासखंड शिवपुर के बुढ़वा बाबा मंदिर पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ दुष्यंत चौधरी ने की। बैठक के मुख्य अतिथि हिंदू वाहिनी प्रदेश सचिव विजय मिश्रा रहे।

 बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हिंदुत्व और सनातन संस्कृति की रक्षा करना हिंदू वाहिनी का उद्देश्य है। उन्होंने कहा आज के समय हिंदू समाज को एकजुट होने की जरूरत है। प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश नाथ सोनी ने कहा कि हिंदुत्व की पहचान हमारी धर्म और संस्कृति और सनातन से होती है। बैठक में संगठन विस्तार, सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया। आगामी होने वाली राष्ट्रीय बैठक की तैयारी पर भी समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से देवीपाटन मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र मिश्र, अवध क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी दुर्गेश सोनी, जिला प्रभारी जगदेव वर्मा, उपाध्यक्ष प्रखर मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा, महासचिव आनंद वर्मा सहित सैकड़ो हिंदू वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!