जिला महिला प्रभारी तृप्ति सिंह ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


संतोष मिश्रा 

जिला विशेष संवाददाता



बहराइच विशेष वार्ता।  बहुप्रतीक्षित स्थानांतरण आदेश जारी होने से उन सभी शिक्षामित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है, जो 20 से 25 किलोमीटर दूर स्कूल जाते थे। खास तौर पर उन महिला शिक्षामित्रों को जो ससुराल से दूर अपने मायके में रह कर नौकरी कर रही हैं। स्थानांतरण होने पर सभी शिक्षामित्रों को अब स्कूल आवागमन में आसानी होगी।

सभी महिला शिक्षामित्रों की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का सहृदय से बारम्बार धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया है। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बहराइच से जिला महिला प्रभारी तृप्ति सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में  विधान परिषद सदस्य श्रीचंद्र शर्मा का योगदान अतुलनीय है, जिन्होंने मुख्यमंत्री श्री योगी के सामने हमारी पीड़ा रखी थी, उनका भी बहुत धन्यवाद। ईश्वर की कृपा से व उत्तर प्रदेश में लोकप्रिय सरकार के आशीर्वाद एवम् संगठन के साथ प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार तथा जिलाध्यक्ष वाराणसी अजय सिंह के अथक प्रयास से उम्मीद है जल्द ही हमारी आर्थिक समस्या का भी समाधान हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!