जिले में खाद बीज की 52 दुकानों पर हुई छापेमारी 21 नमूने लिए

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच विशेष वार्ता। शनिवार को जनपद में खाद बीज की दुकानों पर औचक छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान अनियमितता मिलने पर जहां कार्रवाई की चेतावनी दी गई वहीं नमूने भरकर प्रयोगशाला भेजे गए । जिला कृषि अधिकारी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए बताएं कि भारत नेपाल सीमा पर खाद की यदि तस्करी हुई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा तीन टीमों को गठित कर उर्वरक विक्रेताओं के यहां औचक छापेमारी की गई । 

जिसमें जिला कृषि अधिकारी डॉ सुबेदार यादव द्वारा तहसील मिहींपुरवा एवं नानपारा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय प्रताप सिंह द्वारा सदर एवं पयागपुर व अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा महसी एवं कैसरगंज तहसील क्षेत्र में छापेमारी की गयी।सभी टीमों द्वारा कुल 52 दुकानों पर छापेमारी कर की गयी।संदिग्धता प्रतीत होने पर 21 नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया । 

जिला कृषि अधिकारी डाक्टर सुबेदार यादव द्वारा निरीक्षण के दौरान, जगदीश खाद भंडार मिहीपुरवा द्वारा दुकान बंद करके भाग जाने के कारण लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।  स्टॉक में अनियमितता एवं अभिलेख  अपूर्ण होने के कारण जायसवाल खाद भंडार, किसान कृषि केंद्र एवं ज्योति खाद भंडार मिहींपुरवा सहित पांच विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया सही जबाब न मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। जिला कृषि अधिकारी डाक्टर सुबेदार यादव ने बताया कि समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि सभी उर्वरक विक्रेता ई पास मशीन से आधार कार्ड से खेतौनी को चेक करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करें । उर्वरक वितरण के साथ-साथ स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर स्टॉक एवं उर्वरक खरीदने वाले का रिकॉर्ड प्रतिदिन  तैयार करें। उन्होंने बताया कि नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!