नव वर्ष पर सम्मानित किये गये क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


संतोष मिश्रा 

जिला विशेष संवाददाता 


बहराइच विशेष वार्ता। विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत सोरहिया के ग्राम बीरपुर के पंचायत भवन प्रांगण में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान प्रधान फ़ौजदार वर्मा के द्वारा नूतन वर्ष 2025 के अवसर पर बुधवार को पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात नये और पुराने सभी सम्मानित पत्रकारगणों का परिचय भी हुआ। कार्यक्रम में जिले से लेकर तहसील एवं ब्लॉक स्तर के सैकड़ो संस्थान से जुड़े इलेक्ट्रनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार सहित थाना प्रभारी रूपईडीहा दद्दन सिंह, चौकी प्रभारी बाबागंज अनिल यादव सम्मिलित हुए। 

प्रधान फ़ौजदार वर्मा द्वारा उपस्थिति सभी लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए समाज में उत्कृष्ट समाजसेवा/पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं कलम-डायरी देकर भव्य रूप से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अशोक उपाध्याय, मनीराम शर्मा, राघवेंद्र शर्मा, सुरेंद्र मदेशिया, विनोद गिरि, रूद्रप्रताप मिश्र, अरविन्द वर्मा, पंकज अग्रवाल, बनारस गिरि, रमेश सिंह, शेरसिंह कसौधन, संतोष मिश्रा, भुवन भाष्कर, राजकुमार, मो सलीम, संजय वर्मा, संजय गुप्ता, अनिल वर्मा, नीरज, पंकज अग्रवाल, मो जुनेद, मो जमील, मो इसरार, मो अकील, मो नईम, देवेश पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!