संगठन द्वारा विदाई कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त होमगार्डों को दी गई भावभीनी विदाई

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


संतोष मिश्रा 

जिला विशेष संवाददाता 


बहराइच विशेष वार्ता। विकास खंड नवाबगंज के मुख्यालय बाबागंज में रिटायर हुए छः होमगार्डों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। बाबागंज के बाग में यह कार्यक्रम होमगार्ड संगठन द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीराम शर्मा एवं वशिष्ठ अतिथि चौकी प्रभारी बाबागंज अनिल यादव व सुरेश कुमार मदेशिया रहे।

 सर्वप्रथम होमगार्ड कमांडेंट राजकुमार सिंह द्वारा आये हुए अतिथियों एवं होमगार्डों को नववर्ष की बधाई ज्ञापित किया गया तत्पश्चात आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद रिटायर हुए छः होमगार्डों गुरु प्रसाद श्रीवास्तव, भैरो प्रसाद, राम छबीले यादव, राघव राम शर्मा, सुंदर लाल, द्विजेंद्र मिश्र को उपहार देकर भावभीनी विदाई दिया गया। विदाई समारोह के इस अवसर पर बोलते हुए होमगार्ड संगठन के जिला अध्यक्ष ने कहा की सरकार द्वारा हम लोगों के साथ दोहरा रवैया किया जाता है। देश के सुप्रीम कोर्ट द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन के आदेश के बावजूद सरकार और पुलिस विभाग हमसे काम तो बहुत लेती है। लेकिन हम अवैतनिक कार्य कर रहे हैं हमको वेतन नहीं दिया जाता है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार से मेरा अनुरोध है कि समान कार्य के लिए हमें भी समान वेतन दिया जाए और प्रदेश के होमगार्डों को अस्थाई किया जाए। इस मौके पर होमगार्ड कंपनी कमांडेंट राजकुमार सिंह सहित प्रवेश मिश्र अशोक शर्मा, अनुज सिंह, मो शरीफ अहमद, रामकिशोर, अकबर अली सहित सैकड़ों होमगार्ड कार्यक्रम में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!