संतोष मिश्रा
जिला विशेष संवाददाता
बहराइच विशेष वार्ता। विकास खण्ड नवाबगंज जनपद बहराइच में शनिवार को स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए, जो उनके घरों और जमीनों के स्वामित्व को प्रमाणित करते हैं। उपरोक्त कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को उनके संपत्ति के अधिकारों के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वामित्व कार्ड प्रदान करना था।
स्वामित्व कार्ड प्राप्त करने से निवासियों को अपनी संपत्ति के बारे में सुरक्षा और स्थिरता मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने की। उनके साथ एडीओ आईएसबी हरिओम मिश्रा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान स्थानीय निवासियों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गये और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन से स्थानीय निवासियों में खुशी और उत्साह का माहौल रहा। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि स्वामित्व कार्ड प्राप्त करने से उन्हें अपनी संपत्ति के बारे में सुरक्षा और स्थिरता मिलेगी। कार्यक्रम में मां राजेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वर्मा सहित दस्तगीर, पंकज कश्यप, संतोष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।