सरोज कुमार मिश्रा
नवाबगंज, बहराइच विशेष वार्ता। जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा ब्लॉक नवाबगंज में तीन केंद्रों पर शनिवार को सकुशल संपन्न हुई। शनिवार को आयोजित इस परीक्षा में सीमांत इंटर कालेज, श्री राम जानकी इंटर कालेज तथा रमेश चंद्र इंटर गर्ल्स इंटर कालेज में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में परीक्षा संपन्न हुई है।
ब्लाक नवाबगंज के विभिन्न प्राथमिक परिषदीय तथा मान्यता प्राप्त स्कूल के बच्चे इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए।