ककरहा रेंज के उर्रा तमोलीपुरवा गाँव में माँ के साथ खेत गयी बालिका को तेंदुए ने मार डाला

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


उर्रा मिहींपुरवा बहराइच विशेष वार्ता। कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में जंगली हिंसक वन्यजीवों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ककरहा रेंज में एक मासूम बालिका को तेंदुए ने हमला कर मार दिया बालिका अपनी मां के साथ सरसों के खेत में गई हुई थी शाम 4 के आसपास हुई घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। 

ककरहा रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा तमोली पुरवा गांव में बैजनाथ की 8 वर्षीय पुत्री शालिनी अपनी मां के साथ घर के किनारे सरसों के खेत में गई हुई थी इसी इसी बीच घात लगाकर पहले से बैठे तेंदुए ने मासूम बालिका पर अचानक हमला कर दिया मां ने बालिका को तेंदुए से छुड़ाने का काफी प्रयास किया हल्ला मचाया जब तक आसपास के लोग दौड़े तब तक तेंदुए ने मासूम बालिका को मौत के घाट उतार दिया । बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना मोतीपुर की पुलिस व रेंज ककरहा की वन विभाग की टीम ने मृतक बालिका को कब्जे में ले लिया है । वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव का पंचनामा करवाने में जुट गई है। ग्रामीणों की माने तो यहां पर तेंदुए का आना जाना रहता है कई बार वन विभाग से इस संबंध में शिकायत भी की गई लेकिन वन विभाग ने सूचना को नजर अंदाज किया वन विभाग यदि पहले से सक्रिय होता तो शायद एक घटना नहीं घटती। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कनौजिया ने बताया कि तेंदुए के हमले में बालिका की मौत हुई है मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा वन विभाग की टीम को गस्त के लिए लगा दिया गया है लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!