नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सैनिक बन्धु की बैठक

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


मिथिलेश जायसवाल


बहराइच विशेष वार्ता। जनपद के पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों के भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक ऋण, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान व अन्य प्रकार की समस्याओं के निस्तारण हेतु नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान पूर्व सैनिक विपिन चन्द्र सिंह ने नाली एवं रोड निर्माण के लिए, नायक जीवन लाल ने शस्त्र लाइसेंस, तहसील मिहींपुरवा के बेलहन राजापुर ग्रंट निवासी पूर्व सैनिक कुलदीप सिंह ने गन्ना की घटतौली, पूर्व सैनिक सदानंद पाण्डेय ने हरे पेड़ अराजक तत्वों द्वारा उखाड़े जाने की समस्या, पूर्व सैनिक राघवेन्द्र सिंह ने खतौनी में रकबा कम दर्ज किये जाने के सम्बन्ध लिखित प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किये गये। 

नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि बैठक में प्राप्त हुए प्रार्थना-पत्रों को सर्वेच्य प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जायेगा। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल महेश चन्द्र ध्यानी ने किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के किशन लाल, वरिष्ठ सहायक भानु प्रताप गुप्त सहित जिले के पूर्व सैनिक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!