मिथिलेश जायसवाल
बहराइच विशेष वार्ता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा परिसर में अधीक्षक आवास के पास देर रात लगी आग से तीन चार पहिया वाहन व एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे डॉक्टर ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत किया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग ढाई घंटे बाद पहुंची तब तक सब कुछ जल चुका था।
जलने वाली गाड़ियों में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनु शर्मा की लगभग 10 दिन पूर्व खरीदी गई नई ब्रेजा गाड़ी, डॉ अरविंद कटियार की क्रेटा गाड़ी तथा डॉक्टर आनंद की चार पहिया वाहन के साथ ही चिकित्सा जेके चौबे की मोटरसाइकिल जल गयी। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनु शर्मा ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लगी है कैसी लगी है इस बारे में कुछ समझ नहीं आया है। पहली बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगी आगजनी से जहां लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वही लोग इस आगजनी को संदिग्ध भी बता रहे हैं।