संतोष मिश्रा
जिला विशेष संवाददाता
बहराइच विशेष वार्ता। रुपैडिहा पत्रकार संघ के संरक्षक एवं लखनऊ टैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव संतोष शुक्ला ने रूपईडीहा के राहुल पार्टी पैलेस में खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इसमें नगर पंचायत रूपईडीहा के चेयरमैन डाक्टर उमाशंकर वैश्य एवं कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों व रूपईडीहा पत्रकार संघ के सदस्यों सहित क्षेत्र के तमाम पत्रकारों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर रुपईडीहा चेयरमेन डॉक्टर उमाशंकर वैश्य ने कहा कि खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम समरसता एवं भाईचारे का प्रतीक है।
खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम के इस मौके पर मुख्य रूप से कस्बे के अरविंद शुक्ला, रतन अग्रवाल, पत्रकार संतोष मिश्रा, विनोद गिरि, कौशलेंद्र पाण्डेय, पत्रकार शेर सिंह कशौधन, संजय कुमार वर्मा, इरशाद हुसैन, शकील अहमद, रमेश सिंह, अंकित अग्रवाल, महबूब अहमद सहित टैक्सी स्टैंड के दर्जनो चालक भी मौजूद रहे।