मिथिलेश जायसवाल
ब्यूरो चीफ
बहराइच विशेष वार्ता। सुरक्षा की दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों के साथ ही सुजौली पुलिस व नेपाली सेना के जवानों ने पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया साथ ही संदिग्ध गतिविधियों की भी चेकिंग की। महाकुंभ को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी के तहत शुक्रवार को सुजौली पुलिस व नेपाली एपीएफ के कर्मचारियों ने एसएसबी की 82 बीओपी के साथ सीमा गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉर्डर पर संयुक्त रूप से गश्त की गई ।
एसएसबी के साथ आयोजित बैठक में प्रभारी निरीक्षक सुजौली हरीश सिंह के साथ एसएसबी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान महाकुंभ के मद्देनजर सीमा सुरक्षा की तैयारियों पर चर्चा की गई।
थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और नेपाली एपीएफ पुलिस के जवानों के साथ में पैदल गश्त की गई है। इस मौके पर नेपाल सेना तथा भारतीय एसएसबी व पुलिस के जवान मौजूद रहे।