माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर शिक्षा और समाज सुधारकों याद किया गया।

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0



मिहींपुरवा (बहराइच) विशेष वार्ता। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नैनिहा मे माता सावित्री बाई फुले, फातिमा शेख जयन्ती तथा स्मृति शेष तुलसी सिंह परिनिर्वाण दिवस समारोह का आयोजन किया गया । महिलाओ की शिक्षा, सम्मान और स्वाभिमान से जीने की लड़ाई लड़ने वाली अखंड भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर मिहींपुरवा कस्बे मे रैली भी निकाली गयी । उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। शिक्षा के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया ।

मिहींपुरवा ब्लाक के नैनिहा गांव में कमलेश मौर्य की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि जादूगर सियाराम महतो तथा मुख्य वक्ता लेखक साहित्यकार रामेश्वर पवन रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी समाज राम अवध कुशवाहा ने की । जादूगर सियाराम महतो के पाखंड, ढोंग एवं झूठ को दूर करने पर प्रस्तुत जादू को लोगों ने खूब सराहा ।


मुख्य वक्ता ने कहा कि भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का शिक्षा के प्रति योगदान अतुलनीय है । उन्होंने महिला शिक्षा एवं उनके उत्थान के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया । कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने वाली फातिमा शेख को भी याद किया गया ।


इस मौके पर मनीराम मौर्य, रामनरायन मौर्य, पंकज मौर्य, संतराम चौहान, दिग्विजय यादव, आलोक सिंह, अभिषेक सिंह, डा.सुमन, विशिष्ट अतिथि डा.शोभना वर्मा, आरके चौधरी, डा.लालजी, अनिल कुशवाहा, सत्यप्रकाश, नरेंद्र सिंह, सुरेश पासवान, सत्य प्रकाश सिंह, निर्मल सिंह, राम दयाल, राम नारायन, उधव श्याम, विजय कुमार गौतम, रमेश सिंह मौर्य सहित काफी संख्या मे क्षेत्रीय महिला पुरूष मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!