नेपालगंज में गोपाल नीना फाउण्डेशन द्वारा मानव सेवा आश्रम में आश्रितों को वितरण की गई रजाई

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


मिथिलेश जायसवाल 

ब्यूरो चीफ 


बहराइच विशेष वार्ता। राष्ट्रीय टोपी दिवस तथा अंग्रेजी नयाँ वर्ष के शुभ अवसर पर गोपाल–नीना फाउण्डेशन नेपाल द्वारा नेपालगंज उप महानगरपालिका वार्ड नंबर 10  स्थित मानव सेवा आश्रम में 52 आश्रितों को रजाई और दिवा भोजन कराया गया । गोपाल नीना फाउण्डेशन नेपाल के अभिभावक प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नीना श्रेष्ठ, फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष डा. गौरव श्रेष्ठ, सह निर्देशक डा. तृप्ती पाल रमण, फाउण्डेशन के कार्यालय प्रमुख दिलीप गिरि लगायत लोगों ने मानव सेवा आश्रम में आश्रित अभिभावक विहीन, आफन्त समेत नही रहे सहारा विहीन रहे आश्रितों को रजाई वितरण करते हुये भोजन कराया । इस अवसर पर जनमत अर्ध साप्ताहिक के सम्पादक तथा वरिष्ठ पत्रकार पूर्णलाल चुके ने अपने विचारों में कहा हम सभी लोग अपने जन्मदिन, वैवाहिक उत्सव व अन्य किसी भी उत्सव होटल में किया गया खर्च को मानवता प्रवद्र्धन महाअभियान में जुटे रहे मानव सेवा आश्रम में सहयोग करने के लिये कुछ न कुछ सहयोग आश्रम में पहँचकर करने के लिये विचार व्यक्त किया । 

वह मानव सेवा आश्रम नेपालगंज शाखा के प्रमुख उर्विन सापकोटा ने अपनी बिचारों में विदेशी दातृसंस्था की सहयोग बिना मानवीय भावना से पे्ररित महानुभाव और संघसंस्थाओं की सहयोग से ही नेपाल के 19 जिला के 23 जगह में आश्रम संचालन हो रहा है कि जानकारी दी । उन्हों ने आश्रितों के लिय औषधि उपचार और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यक रही है बताया । अभी तक आश्रम में महिला और पुरुष करके 52 लोग आश्रित रहे है जानकारी कराया ।

फाउण्डेशन के सह निर्देशक डा. तृप्ती पाल रमण ने निकट भविष्य में आश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण, दवाई और स्वास्थ्य परामर्श सेवा भी प्रदान करने की जानकारी दी । 

फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष डा. गौरव श्रेष्ठ के अनुसार वह कार्यक्रम में गोपाल–नीना फाउण्डेशनद्वारा आश्रितों के लिये भोजन अत्यधिक जाडे के लिये करीब 40 हजार रुपैया बराबर की रजाई वितरण किया गया । 

मावन सेवा आश्रम के स्वयम्सेवी विष्णु घर्तीद्वारा सञ्चालित वह कार्यक्रम में फाउण्डेशन के कार्यालय प्रमुख दिलिप गिरी, आई.टि.अफिसर बिपुल वर्मा, अनुप सुवेदी, लोकनाथ शर्मा, प्रतिभा पौडेल, अनुप आर्या, पुष्पा भुषाल, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके के सल्लाहकार तथा शतक रक्तदाता पवन जायसवाल, एटिएम न्यूज के सम्पादक अशोक कुमार थापामगर लगायत लोगों की सहभागिता रही थी । नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.10  निवासी वरिष्ठ चिकित्सकद्वय श्रेष्ठ बि.सं. 2039 साल से नेपालगञ्ज में चिकित्सा सेवा में कार्यरत रहे हैं ।पश्चिम नेपाल के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ फिजीसियन डा. गोपाल प्रसाद श्रेष्ठ और प्रसिद्ध वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. नीना श्रेष्ठ के नाम में उन्के सुपुत्र वरिष्ठ पेटरोग विशेषज्ञ डा. गौरव श्रेष्ठ के अध्यक्षता में बि.सं. 2079 फाल्गुन महीने में स्थापित हुआ गोपाल–नीना फाउण्डेशन नेपालद्वारा ने दो बार वृहद् रक्तदान कार्यक्रम, बृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर लगायत विभिन्न सामाजिक गतिविधि तथा स्वास्थ्य सेवा सम्बन्धि कार्यक्रम संचालन करते आ रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!