संतोष मिश्रा
जिला विशेष संवाददाता
बहराइच विशेष वार्ता। मंगलवार को नवाबगंज विकासखंड अंतर्गत युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह ने कहा कि खेलों से छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल से शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है, साथ ही नौकरियों में भी खेल का कोटा होता है। इसलिए प्रत्येक छात्र को अपनी दिन चर्या में खेल को सम्मिलित करना चाहिए। कार्यक्रम में एस पी सिंह, दुर्गेश वर्मा, रिंकू सिंह, छेदा खां, अमित पाठक, रोजन, विशाल सिंह, विकास सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।