मिथिलेश जायसवाल
बहराइच विशेष वार्ता। एसएसबी की ओर से क्षेत्र के युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें कंप्यूटर कोर्स करवाया जा रहा है कोर्स पूरा होने पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें रोजगार हेतु प्रेरित किया गया ।मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत सीमावर्ती गांव में चल रहा कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान सभी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
सशस्त्र सीमा बल 59 वीं बटालियन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के लिए आयोजित बेसिक कंप्यूटर कोर्स का समापन समारोह हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता 59 वी बटालियन के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला ने की । जबकि उप-कमांडेंट अभिनव कश्यप ने मुख्य अतिथि डीएफओ बहराइच वन प्रभाग अजीत प्रताप सिंह का स्वागत किया । संबोधन में उप कमांडेंट अभिनव कश्यप ने बताया कि एसएसबी न केवल सीमाओं की सुरक्षा में तत्पर है, बल्कि समाज के कल्याण और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए भी प्रतिबद्ध है । मुख्य अतिथि डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने एसएसबी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति लाने में सहायक होंगे, बल्कि यहां के युवाओं को नई तकनीकों से अवगत कराने और उनके कौशल को विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । उन्होंने युवाओं को सीखने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखने, नए विषयों की खोज करने और अपने अर्जित ज्ञान का सदुपयोग समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में करने की प्रेरणा दी । 30 दिनों तक चले इस कोर्स में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया । जिन्हें कंप्यूटर संचालन, टाइपिंग, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इंटरनेट उपयोग और साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस दौरान विजय कुमार मिश्रा (रेंजर), अनुराग कुमार, नसीम खान (जिला कौशल विकास), विजेंद्र लाकरा, निरीक्षक सीमा शुल्क मिहींपुरवा, कृष्ण कुमार उप-डाकघर, मिहींपुरवा तथा बलाईगाँव, बसथाना व सराईकला के ग्राम प्रधान एवं श्री दिव्यांशु मिश्रा, डायरेक्टर संस्कार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी तथा 59 बटालियन, नानपारा से अभिनव कश्यप (उप-कमांडेंट), ओम प्रकाश मिश्र (उप-कमांडेंट), पलाश लूथरा (सहायक कमांडेंट) व अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।