मिहींपुरवा बहराइच। तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में युवा मार्गदर्शन संस्थान का फीता काटकर शुभारंभ किया गया इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व काफी संख्या में अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
संस्थान का उद्देश्य क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार देना तथा उन्हें स्वावलंबी बनाना शामिल है। संस्थान के शुभारंभ में बलहा विधायक सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल एवं प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की राज योगिनी वी. के. सुमन द्वारा उर्रा स्थित युवा मार्गदर्शन संस्थान का फीता काटकर शुभारंभ किया।
आज के इस विशेष मौके पर मंडल की कई नामी कंपनियां डालमिया शुगर इंडस्ट्री जवाहरपुर, बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड खम्भार खेड़ा, गोविंद शुगर मिल ऐरा के प्रतिनिधियों की भी सहभागिता रही। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती विन्ध्येश्वरी देवी द्वारा इस संस्था के विषय में और अधिक जानकारी पूछने पर बताया गया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में जो युवा हाईस्कूल वा इंटर करने के पश्चात आगे अच्छी पढ़ाई का विकल्प प्राप्त न होने के कारण वह भटक जाते हैं जिससे उन्हें आगे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी विषय को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था आगे कौन सी पढ़ाई युवाओं के लिए अच्छी रहेगी जिससे उसका चुनाव करके रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त किया जा सके। इसके साथ जो युवा पॉलिटेक्निक या आईटीआई करने के पश्चात अच्छे रोजगार प्राप्त नहीं कर पाते हैं उनके लिए रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त करने में हमारी संस्था उन युवाओं का सहयोग करेगी। इसके साथ क्षेत्र की अन्य ग़रीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सामिल हैं।
विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए एवं युवाओं की रोजगार के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा जिसे हमारे क्षेत्र का नाम रोशन हो और युवाओं को सही मार्गदर्शन प्राप्त हो सके।
प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राज योगिनी वी.के. सुमन द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी युवाओं एवं क्षेत्र वासियों को अपना आशीष वचन भेंट किया इसके साथ अपने मधुर वचनों द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी युवाओं को मार्गदर्शी किया।
आज इस कार्यक्रम के मौके पर संस्था के प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद मौर्य, अजय मौर्य, अभिषेक कुमार मौर्य, राहुल मौर्य के अलावा क्षेत्रीय सम्मानित लोगों के साथ युवाओं की बड़ी संख्या में प्रतिभागिता रही जिसमें हरी बाबू गुप्ता, पीयूष मौर्य, अरूण मौर्य, आशू मौर्य, बुद्धि लाल मौर्य, लवकुश मौर्य, सत्यनारायण गुप्ता, मुखलाल शाहिनी, शिवकुमार गुप्ता, उत्तम पाल, श्रवण कुमार मौर्या, मंगलम कुमार सोनी के अलावा कई अन्य सम्मानित लोग एवं समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहीं।