मधवापुर, बहराइच: राजकीय इंटर कॉलेज मधवापुर में चल रहे समर कैंप के छठे दिन डॉ. उपेंद्र कुशवाहा ने बच्चों को बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में जानकारी दी। यह समर कैंप राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2022) के अंतर्गत विद्यार्थियों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों को नियमित पढ़ाई से अलग हटकर रचनात्मक एवं रोचक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करना है।
डॉ. कुशवाहा ने बच्चों को सीपीआर, प्राथमिक उपचार, और अन्य जीवन रक्षक तकनीकों के बारे में सिखाया। उन्होंने कहा कि बेसिक लाइफ सपोर्ट की जानकारी होना बहुत जरूरी है, जिससे हम आपातकालीन स्थिति में दूसरों की मदद कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे वे सीपीआर और प्राथमिक उपचार के माध्यम से किसी की जान बचा सकते हैं।
इसके अलावा, योग प्रशिक्षक विपिन मौर्य ने विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया और योग की विशेषता एवं विद्यार्थी जीवन में योग के महत्व को समझाया। इससे विद्यार्थियों की एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई।
समर कैंप में बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिल रहा है, जिनमें खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे खो-खो, वॉलीबॉल, और बैडमिंटन शामिल हैं। इसके अलावा, रंगोली और पेंटिंग जैसी कला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं, जिससे बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा मिल रहा है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शकुंतला ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में अनुशासन और जीवन मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रयास है कि विद्यार्थी न केवल पढ़ाई में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में जागरूक और सक्षम बनें।
समर कैंप का आयोजन दिनांक 21 मई से 10 जून 2025 तक किया जा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राएं विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का अवसर मिलेगा, जिससे वे भविष्य में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर प्रवक्ता रवेंद्र सिंह और सहायक अध्यापक भी मौजूद रहे।