मिहींपुरवा, बहराइच: राजकीय हाईस्कूल चहलवा मिहींपुरवा में चल रहे समर कैंप में बच्चों को बेसिक कंप्यूटर कोर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इससे विद्यार्थियों को कंप्यूटर की मूल बातों की समझ में वृद्धि हुई और वे भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकेंगे।
समर कैंप में खेलकूद प्रतियोगिताएं, रंगोली और पेंटिंग जैसी कला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री मधु ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में अनुशासन और जीवन मूल्यों का विकास होता है।
समर कैंप का आयोजन 21 मई से 10 जून 2025 तक किया जा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राएं विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। सहायक अध्यापिका पूजा वर्मा के सहयोग से समर कैंप की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।