ब्लॉक प्रमुख शिवम जायसवाल ने गायों का पूजन कर खिलाया गुड़ केला ।

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के मार्गदर्शन में शनिवार को जनपद के गौ आश्रय स्थलों में समारोहपूर्वक गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन, ग्राम प्रधान, सम्बन्धित ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग की ओर से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, ग्राम सचिव सहित बड़ी संख्या स्थानीय नागारिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उल्लेखनीय है कि गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में गौ आश्रय स्थलों में विशेष रूप से साफ-सफाई की गई तथा भवनों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया। शाम होते ही माटी के दीप प्रज्ज्वलित कर विधि विधान के साथ पूजापाठ कर संरक्षित गोवंशों की पूजा एवं सेवा कर उन्हें हरे चारे के साथ-साथ गुड़, चना व फल का सेवन कराया गया। गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान केसरटेकर्स तथा गो सेवकों को अंगवस्त्र व मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया। गौ आश्रय स्थल कटरा बहादुरगंज में सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत प्रमुख शिवम जायसवाल ने विधिविधान के साथ गो पूजा कर संरक्षित गोवंशों को गुड़ और केला खिला कर गौसेवा की।  इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!