जिले में बीज की 68 दुकानों पर हुई छापेमारी 56 के लिए गए नमूने तीन को नोटिस।

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0

बहराइच। जनपद में बीज की दुकानों पर हुई छापेमारी से हड़कंप मचा रहा वहीं पूरे जिले में 68 दुकानों पर छापेमारी की गई जिला कृषि अधिकारी सहित चार टीमों ने पूरे जिले में छापेमारी की इस दौरान कई दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गए जिन्हें कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया। उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश के क्रम शुक्रवार को जनपद में 4 टीम  गठित कर बीज विक्रेताओं के यहां औचक छापेमारी की गई। 

जिसमें उप कृषि निदेशक डाक्टर टीपी शाही द्वारा तहसील नानपारा, जिला कृषि अधिकारी डॉ सुबेदार यादव द्वारा  मिहींपुरवा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय प्रताप सिंह द्वारा कैसरगंज मे, अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा प्रयागपुर तहसील में छापेमारी अभियान चलाया गया। सभी टीमों द्वारा कुल 68 दुकानों पर छापेमारी कर संदिग्धता प्रतीत होने पर 56 नमूने ग्रहण प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान दुकान बंद करके भाग जाने के कारण मेसर्स मदेशिया खाद एवं बीज भंडार नैनिहा चौराहा ,जनता कृषि केंद्र नैनिहा चौराहा, चौधरी खाद एवं बीज भंडार पटेसिया चौराहा पयागपुर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। समस्त बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि सभी किसानों को सही मूल्य पर प्रमाणिक बीज ही बेचे । सभी बीज विक्रेताओं को चेतावनी जारी की गई कि यदि किसी भी विक्रेता द्वारा अनियमितता वरती जाएगी एवं  कालाबाजारी की जाएगी तो उसके विरुद्ध बीज अधिनियम 1966, बीज नियंत्रण आदेश 1983 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । छापेमारी के दौरान बीज विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!