बहराइच सहकारी समिति की समस्याओं के समाधान हेतु पदाधिकारियों तथा कर्मियों का धरना ।

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0

बहराइच। सहकारी समिति कर्मचारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार, समिति के कर्मचारियों को गतवर्ष के धान ख़रीद एवम् समितियों द्वारा किए गये अन्य व्यवसाय द्वारा समितियों को प्राप्त होने वाले कमीशन का भुगतान न होने से समिति के कर्मचारी गणो को वेतन भुगतान नहीं हुवा है जिससे अधिकांश कर्मचारी तथा उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच गया है तथा गत वर्ष से सुख सुविधा के भुगतान न होने से  किसानों के पेयजल तथा बैठने , बिजली, और आवश्यक संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। तथा इस वर्ष धान के ख़रीद में प्रयुक्त मज़दूरों के ठेकेदारों द्वारा मज़दूर उपलब्ध न कराए जाने से धान की ख़रीद में रोड़ा बना हुवा है इस संबंध में सहकारी समिति कर्मचारी संघ, शाखा-बहराइच के अध्यक्ष भवानी प्रसाद मिश्र और महामंत्री अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में, कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की है। 

कर्मचारियों का कहना है कि समय-समय पर सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंच पा रहा है।समिति में कर्मचारियों की संख्या कम होने से काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों ने मांग की है कि इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए और स्थायी समाधान हेतु उचित कार्रवाई की जाए। उपरोक्त समस्याओं का समाधान न होने की स्थिति में आगामी तीन दिवस तक ज़िले की सभी सहकारी समितियों पर किसी भी प्रकार का कार्य न कर के कार्य बहिष्कार किया जाएगा तथा 18 नवम्बर को उपनिबंधक सहकारिता को ज़िले के सभी सहकारी समिति के कर्मचारियों के द्वारा सामूहिक त्याग पत्र दिया जायेगा

ज्ञापन लेने पहुँचे सदर तहसील के नायब तहसीलदार तथा सहायक निबंधक सहकारिता संजीव कुमार तिवारी ज़िला खाद्य विपणन अधिकारी रुपेश कुमार सिंह तथा धान क्रय एजेंसियों के ज़िला प्रबंधक कमलेश कुमार,अखिलेश त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया है आज ज़िला अधिकारी तथा मुख्यालय स्तर के अधिकारियों से वार्ता करके कर्मचारियों की समस्याओं का निदान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!