फैजान
कैसरगंज (बहराइच)। ब्लाक संसाधन केंद्र कुण्डासर में खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों और स्थानीय निकाय सदस्यों के लिए ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहम्मद रफीक सिद्दीकी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन और पुनर्निर्मित भवनों का लोकार्पण मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन और विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी वीरेश कुमार वर्मा ने किया। संगोष्ठी का उद्देश्य ग्राम स्तर पर शासन और विकास कार्यों में ग्राम प्रधानों और निकाय सदस्यों की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना था।
संगोष्ठी में शिक्षा सुधार, स्थानीय शासन, सामुदायिक विकास और सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। बेसिक शिक्षा विभाग की डीबीटी योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म और अन्य आवश्यक सामग्री खरीदने की प्रक्रिया को जागरूक करने हेतु छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी।इसके अतिरिक्त, सरकारी योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी भी प्रदान की गई।खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बहादुर चौधरी ने संगोष्ठी में आपरेशन कायाकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और ग्राम प्रधानों को उनकी भूमिकाओं को प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामुदायिक विकास और प्रशासन को मजबूत करने में सहायक हैं एआरपी महेंद्र चौधरी ने विद्यालय प्रबंध समिति के गठन और कार्य पर, कृपाशंकर दुबे ने आउट ऑफ स्कूल , सुनील कुमार सोनी ने डीबीटी योजना, अरविंद शर्मा ने बालिका शिक्षा , और अरविंद शुक्ला ने निपुण भारत मिशन पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में अमित कुमार अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह, वेदप्रकाश सिंह, बाबूलाल, रामनरेश, श्याम सिंह वर्मा, रामू सिंह, राहुल गुप्ता, मनोज सिंह ,अनिल सिंह, रामगोपाल वर्मा, प्रिंस सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों के प्रधान, स्थानीय निकाय सदस्य और शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सामुदायिक विकास और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार किया।