बहराइच। तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र के सेमरहना गाँव में डीएम सीडीओ व पशु चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में बृहद गौ संरक्षण केंद्र सेमरहना में बड़े ही धूमधाम से गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया गया।
जिसमें गायों की पूजा कर गायों को हरा चारा चोकर गुड़ चना केला आदि खिलाकर आरती की गई। गोवर्धन पूजा में आए हुए समस्त ग्रामीणों को ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा यह प्रेरित किया गया कि आप लोग मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अंतर्गत अपने नजदीकी गौशालाओं से गाय लेकर 1500 रुपए प्रतिमाह का प्रति जानवर का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान व सचिव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।