बहराइच । विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के ग्रामों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर तहसील पयागपुर के ब्लाक हुज़ुरपुर की ग्रा.पं. लौकाही में 04 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक शिविर आयोजित होगा।
जिसमें सभी जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।