बहराइच। पडोसी देश नेपाल के बाँके जिला के नेपालगंज में मान्टेसरी एशोसिएशन बाँके के आयोजना में बाल बालिकाओं की सर्वांगीण विकास के लिये तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सर्पोट मीट 081 सम्पन्न हुआ है ।
“खेलमा शक्तिः अध्ययनमा ज्ञान” नारा के साथ नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं. 1 स्थित खेल मैदान में मंसीर 13 गते से शुरु हुआ वह खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को समापन तथा प्रमाण– पत्र वितरण समारोह की आयोजन किया गया था ।
बाँके जिला के 7 मान्टेसरी स्कूल के विद्यार्थियों की सहभागिता रही वह प्रतियोगिता में फूटवाल, रिले, जम्पिङ, व्यालेन्सिङ, दौड, म्युजिकल चियर, कुर्ची दौड ईन आउट लगायत की खेल खेलाया गया था ।
सात मान्टेसरी स्कूल के 165 विद्यार्थिीयों की सहभागिता रही । प्रतियोगिता में लिटिल होराईजन मान्टेसरी क्रियटिभ चिल्ड्रेन होम, मोडर्न क्रियटिभ चिल्ड्रेन जोन नेपालगन्ज, नोबेल प्रि–मान्टेसरी स्माल मान्टेसरी, दोश्रो पाईला मान्टेसरी कोहलपुर और ग्रेस मान्टेसरी वैजनाथ के विद्यार्थिीयों की सहभागिता रही थी ।
मान्टेसरी एसोसिएसन बाँके के सचिव खिमा थापा ने बाल बालिकाओं की मानसिक, शारीरिक तथा सर्वांगीण विकास के लिये टेवा पहुँचाने की उद्देश्य से आयोजित खेलकूद कार्यक्रम में प्रतिस्पर्धात्मक नहोकर सहभागितात्मक रही थी जानकारी देते हुये सम्पन्न कार्यक्रम में सहभागी जिला के 7 मान्टेसरी स्कूल के बाल बालिकाओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम समापन हुआ था । वह कार्यक्रम को रोचक बनाने की साथ अतिथि, अभिभावक और बालबालिकाओं को मनोरञ्जन भी प्रदान कारया गया था बतायी । सचिव खिमा थापा ने मान्टेसरी स्कूलों ने झेलना वाली विविध समस्याएँ को समाधान करने के लिये 12 माँग और ध्यानाकर्षण पत्र बाँके जिला के 8 पालिकाओं में सौंपा गया था तीन वर्ष बीत गया अभी भी किसी प्रकार की सुनवाई नही हुई सिकायत की थी ।
वह प्रतियोगिता में सहभागी बालबालिकाओं को कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि लुम्बिनी प्रदेश साँसद मीना श्रेष्ठ ने प्रमाण पत्र तथा पदक वितरण करते हुये विद्यालय के शिक्षिकाओं ने बडी मेहनत की साथ बालबालिकाओं को पठन पाठन कराते हैं, उसी अनुसार अधिकाँश समय घर में बिताना वो लोग माता पिता तथा अभिभावकाओं ने भी रेखदेख, होम वर्क और अन्य क्रियाकलाप में सहयोग और उत्प्रेरित करने के लिये धारणा ब्यक्त की थी । उन्हों ने कही – क्यों कि कोई भी बालबालिकाओं की पहली पाठशाला घर है और पहली शिक्षिका माता होती है ।
वह अवसर में नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं एक के अध्यक्ष प्रमोद रिजाल ने वौद्धिक विकास के लिये स्वास्थ्य और स्वास्थ्य के लिये खेलकूद अनिवार्य होना चाहिए नेपालगन्ज के नीजि क्षेत्र के विद्यालय में खेल मैदान की कमी रही है बताते हुये मान्टेसरी के बाल बालिकाओं के लिये आवश्यक रही खेल की पूर्वाधार और अन्य सहयोग के लिये नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका में प्रस्तावना पेश करेगी तो आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने की प्रतिवद्धता व्यक्त की थी ।
मान्टेसरी एशोसिएसन बाँके के अध्यक्ष दुर्गा बजगाईं के अध्यक्षता में सम्पन्न वह कार्यक्रम में बोलते हुये एशोसियसन के सल्लाहकार तथा वरिष्ठ पत्रकार पूर्ण लाल चुके ने स्वर्गीय मारिया मान्टेश्वरी की परिकल्पना और अवधारणा अनुसार विश्वभर लोकप्रिय बनते गई मान्टेश्वरी शिक्षण विधि, पद्दति और सिखाई की साथ बालबालिओं को सुसंस्कृत भी बनाने पर जोड दी थी । उन्हों कही कल के दिनों में देश क कर्णधार आज के छोटे छोटे बालबालिकाओं की भविष्य निर्माण करना और वो लोगों को उज्वल भविष्य के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह कर रही शिक्षिकाओं को बधाई देते हुये माता पिता ने तो सिर्फ जन्म देते हैं, पालनपोषण केवल करते हैं, लेकिन आप लोग तो वो की उज्वल भविष्य निर्माण करना जैसी जैसी महत्वपूर्ण और प्रस्तुतीयोग्य जिम्मेवारी निर्वाह कर रहते आ रही हैं ।एशोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा बजगाई ने मान्टेश्वरी की अवधारणा अनुसार की शिक्षण विधि, पद्दति और सिखााई से बालबालिओं को पठन– पाठन कर रहीं शिक्षिकाएँ मान्टेश्वरी स्कूल की मेरुदण्ड हैं बताते हुये वो लोग की से और अधिक मेहनत और साधना जरुरी रही है बतायी ।
मान्टेश्वरी एसोसिएसन बाँके की संस्थापक अध्यक्ष लुना बुढाथोकी लगायत लोगों ने प्रमाण–पत्र तथा पदक वितरण करते हुये माण्टेश्वरी एसोसिएसन, बाँके ने बालबालिकाओं को हरेक वर्ष स्वास्थ्य के लिये खेलकूद तथा मानसिक, शारीरिक एवम् सर्वांगीण विकास के लिये टेवा पहुँचाने की उद्देश्य से विभिन्न अतिरिक्त क्रियाकलाप करते आ रही है प्रशंसा और सराहना की थी ।
मान्टेश्वरी एसोसिएसन बाँके के सचिव खिमा थापा ने कार्यक्रम की सञ्चालन की थी वह कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक अभिभावक तथा विद्यार्थिीयों की सहभागिता रही वह समापन कार्यक्रम में स्वागत मन्तव्य मान्टेसरी एसोसिएसन बाँके की कोषाध्यक्ष सीता पौडेल ने व्यक्त की थी । इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।