शिवराज पुर नर्सरी फॉर्म पर दो लाख 20हजार नर्सरी बनाने का लक्ष्य

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


अबूशहमा


 बहराइच । फखरपुर ब्लॉक के नर्सेरी फॉर्म शिवराज पुर में मानव वन जीव संघर्ष जगरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि रहे कैसरगंज रेंजर मो साकिब मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बताया हर व्यक्ति को अपने जीवन मे पेड़ अवश्य लगाना चाहिए । 

जिससे आने वाले कल में ऑक्सीजन की कमी न हो पेड़ ही है जो हमे जीवन जीने के लिए शुद्ध हवा देते है इस लिए हर व्यक्ति का फर्ज बनता है कि पेड़ो का सरंक्षण करे आगे उन्होंने बताया शिवराज पुर नर्सरी में इस बार दो लाख बिस हजार नर्सरी बनाने का लक्ष्य दिया गया है जिसमे फलदार पेड़ भी लगवाए जाएंगे सभी किसान भाई अपने खेतों दरवाजो पर पेड़ की रोपाई कर पर्यावरण की रक्षा करे। इस मौके पर मौजूद बिट प्रभारी जुबेर खान को अच्छे नर्सरी उपजाऊ बनाने के लिए सम्मानित किया डिप्टी रेंजर अहमद हशन ने पेड़ो की नर्सरी बनाते लोगो को मृदा की जानकारी प्रदान की इस मौके पर ,डिप्टी रेंजर अहमद हशन जुबेर खा बिट प्रभारी ग्राम प्रधान शक्ति नाथ दुर्गा प्रसाद सन्तोष सिंह  देविंदर सिंह अंकुर सिंह शेलेंद्र सिंह गुड्डू पँडित मुकेश भग्गू जगत राम मुकेश अनुराग साबित अली राम सागर  आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!