पर्यटकों को कतर्नियाघाट पहुंचने के लिए नहीं है रोडवेज बस सेवा

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


मिथिलेश जायसवाल

ब्यूरो चीफ 


 बहराइच। देश विदेश में अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में अभी तक रोडवेज बस की सेवा उपलब्ध नहीं हो सकी है जिससे देश-विदेश तथा राजधानी से आने वाले पर्यटकों को अपनी जेब ढीली करके कई वाहनों को बदलकर कतर्नियाघाट पहुंचना होता है जिससे पर्यटकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है । दुधवा नेशनल पार्क में भले ही राजधानी लखनऊ से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई हो लेकिन सुप्रसिद्ध कतर्नियाघाट के लिए अभी तक एक भी रोडवेज बस की व्यवस्था नहीं की गई है।

 क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि लखनऊ से कतर्नियाघाट के लिए सीधी बस की सेवा संचालित की जाए जिससे पर्यटकों को आसानी हो और पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो साथ ही क्षेत्रीय लोगों को इससे रोजगार के भी अवसर मिलेंगे । आपको बताते चले कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र का हरा भरा जंगल 551 वर्ग किलो मीटर में फैला हुआ है । जंगल में बाघ, तेंदुआ, हांथी, गैंडा, चीतल, हिरन, बंदर, भेड़िया तथा जलीय जीव डॉल्फिन, मगरमच्छ, घड़ियाल, कछुआ आदि पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनते हैं। यहां पर देश-विदेश तथा राजधानी लखनऊ से पर्यटक आते हैं। विभाग को करोड़ों में राजस्व का लाभ होता है  इतना सब होने के बाद भी यहां पर सरकारी रोडवेज बस की सेवा नहीं है। जनपद मुख्यालय से कतर्नियाघाट की दूरी 120 किलोमीटर है जहां से आने के लिए पर्यटकों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है जिससे पर्यटकों की जेब भी ढीली होती है इस संबंध में क्षेत्र के व्यापारी समाजसेवी प्रकृति प्रेमी लोगों से जब चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि कतर्नियाघाट को रोडवेज बस सेवा से जोड़ना बहुत जरूरी है। इस संबन्ध में सेवानिवृत्त डीएफओ आनंद कुमार ने बताया कि यह वन्य जीव विहार देश के अन्य हिस्सों से रेल व बस सेवा से भलीभाँति नहीं जुड़ा है जिससे यहाँ भ्रमण पर आने वालों पर्यटकों को बहुत असुविधा होती है। रोडवेज की समुचित बस सेवाएं उपलब्ध करा दिया जाये तो इको पर्यटन के विकास के साथ ही क्षेत्र का विकास सम्भव हो सकेगा।कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने बताया कि कतर्नियाघाट पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही सुंदर वन है यदि यहां पर सीधी रोडवेज बस की सेवा उपलब्ध हो तो पर्यटकों को आसानी होगी और पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। वन अधिकार आन्दोलन के अगुवा व सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिन्दुस्तानी ने बताया कि कतर्नियाघाट में रोडवेज बस सेवा के लिए कई बार आवाज उठाई गई है लेकिन अभी तक बस सेवा उपलब्ध नहीं हुई है। बस सेवा उपलब्ध हो जाए तो पर्यटन भी बढ़ेगा और क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष मिहींपुरवा संजय सिंह ने बताया कि कतर्नियाघाट से रोडवेज बस चलने से पर्यटन की बढ़ोतरी होगी ज्यादा से ज्यादा पर्यटक जंगल का दिदार कर सकेंगे। सेवानिवृत्ति आर्मी कुलदीप सिंह ने बताया कि कतर्नियाघाट देश की धरोहर है यहां पर दूर दराज से पर्यटक आते हैं यदि उन्हें रोडवेज बस की सेवा उपलब्ध हो तो आने में आसानी होगी। गायघाट निवासी युवा अमित कुमार ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में दीदार करने के लिए देश-विदेश के पर्यटक आते हैं यदि लखनऊ से कतर्नियाघाट के लिए सीधी रोडवेज बस की व्यवस्था हो जाए तो पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और राजस्व भी बढ़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!