विकासखंड मिहींपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा बाजार में उर्रा प्रीमियर लीग सीजन 7 का पहला मैच आज फाइटर 11 और टाइगर 11 के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइटर 11 ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन की विशाल स्कोर बनाया।
टीम के कप्तान जितेंद्र विश्वकर्मा ने तूफानी 115 रन की पारी खेली। इसके बाद टाइगर 11 ने बल्लेबाजी की लेकिन वह 120 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई। इस तरह फाइटर 11 टीम ने यह मैच 40 रन से जीत लिया।
इस मैच में फाइटर 11 टीम की ओर से जितेंद्र विश्वकर्मा ने सबसे ज्यादा 115 रन बनाए, जबकि टाइगर 11 टीम की ओर से ने 23 रन बनाए। फाइटर 11 टीम की ओर से ने 3 विकेट लिए, जबकि टाइगर 11 टीम की ओर से ने 2 विकेट लिए।
उद्घाटन मैंच पीयूष मौर्य जिला पंचायत प्रत्याशी ने फिता काटने के बाद सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। जिसमें कमेटी के अध्यक्ष आर पी निगम जी, राधेश्याम गौड़ जी, संदीप जी, सुनील मौर्या, आशीष मौर्य, नासिर खान इत्यादि लोग उपस्थित रहे और मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।