उर्रा प्रीमियर लीग सीजन 7 का उद्घाटन मैच आज

ब्लॉक संवादाता मिहींपुरवा
0

 विकास खंड मिहींपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में शुरू होने जा रहा है क्षेत्रीय क्रिकेटरों का महाकुंभ 

उर्रा प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच आज से शुरू हो रहा है। इस मैच में दो मजबूत टीमें आमने-सामने होंगी। जिसमें 

     *फाईटर 11 vs टाइगर 11*

उर्रा प्रीमियर लीग अध्यक्ष RP निगम जी ने बताया की आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

इस बार UPL में 7 टीमों ने भाग लीया है ।


 जिसका विवरण इस प्रकार है।

किलर इलेवन( सुनील मौर्य)

एस आर डिफेंडर(अमित सोनी)

नव भारत इलेवन(अवधेश वर्मा)

टाइगर इलेवन (जवाहर वर्मा)

के के आर( नासिर खान)

प्रत्यूष इलेवन(पियूष मौर्य)

फाइटर इलेवन(कुंवर सिंह)

टीमे इस टूर्नामेंट मे प्रतिभाग करेंगी 






आज के उद्घाटन मैच में दर्शकों को बहुत रोमांच और उत्साह का अनुभव होगा। 

दोनों टीमें अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करेंगी।


उर्र प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए सभी ग्राम वासियों को आमंत्रित किया जाता है। 


जिससे आयोजन के दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों को बहुत रोमांच और उत्साह का अनुभव होगा।

कमेटी के सभी सदस्य को भी बहुत-बहुत धन्यवाद जो हर साल की तरह इस बार भी उर्रा प्रीमियर लीग का आयोजन कराया जा रहा है


अध्यक्ष - RP Nigam , उपाअध्यक्ष - नासिर खान कोषाध्यक्ष सुनील मौर्य, जेई संदीप मौर्य , राधेश्याम गौड़ 


असलम अंसारी, असलम खान ,आशीष मौर्य (आशु) सत्येंद्र धावक ,सत्येंद्र गौतम, कासिम अंसारी ,हाशिम खान ,मुकीम अहमद

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!