मदरसे से घर के लिए निकला छात्र हुआ लापता परिजन परेशान

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


बहराइच विशेष वार्ता। दरगाह थाना क्षेत्र में संचालित एक मदरसे का छात्र 3 दिन पूर्व घर के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा इसकी सूचना जब परिजनों को हुई तो परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन छात्र का पता नहीं चला। 

परेशान परिजनों ने थाना दरगाह में तहरीर देकर छात्र को ढूंढने की गुहार लगाई है। थाना रुपैडिहा क्षेत्र के अंतर्गत निंबिया गांव निवासी राजू सिद्दीकी ने दरगाह थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका 14 वर्षीय पुत्र आजम दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज में स्थित एक मदरसे का छात्र है 2 दिन पूर्व मदरसे से छुट्टी लेकर घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा। सोमवार को जब छात्र की सूचना के लिए बहराइच पहुंचे तो पता चला कि छात्र रविवार को ही बस्ता लेकर घर के लिए निकल गया था। किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए परिजनों ने काफी खोजबीन की रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया लेकिन छात्र का पता नहीं चल सका है । पीड़ित राजू सिद्दीकी ने बताया कि छात्र बहुत ही सरल स्वभाव का है लेकिन वह मदरसे से निकलने के बाद कहां चला गया इसका पता नहीं चल सका है काफी खोजबीन की गई है दरगाह थाने में तहरीर दिया गया है पुलिस ने भी खोजने का भरोसा दिलाया है । छात्र के लापता होने से परिजन परेशान है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!