एसडीएम मिहींपुरवा ने जालसाजी कर बैनामा कराने वाले बेटे से मां को वापस दिलाई जमीन

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0

मिथिलेश जायसवाल

 ब्यूरो चीफ 

बहराइच । तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी एक वृद्ध महिला को एसडीएम ने न्याय दिलाकर उसकी जमीन उसको वापस दिलाई महिला ने न्याय पाकर एसडीएम की तारीफ की वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी एसडीएम के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की सराहना की है। 

मिहींपुरवा तहसील के ग्राम पैरूआ निवासिनी विकलांग वृद्ध महिला सुदामी बेवा सतगुर यादव ने जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी को पत्र देकर शिकायत की थी कि मेरे तीन पुत्र हैं जिसमें सबसे छोटे पुत्र प्रताप पुत्र सतगुर ने आधार कार्ड में संशोधन कराने के बहाने तहसील लें जाकर मेरे हिस्से की जमीन धोखाधड़ी कर जालसाजी पूर्वक अपनी पत्नी सुनीता के नाम करा लिया तथा मेरी बैंक पासबुक राशनकार्ड आधार कार्ड अपने पास रख लिया और मुझे घर से निकाल दिया है मै पडोसी गांव में तेजपाल मौर्या के यहां गयी और उनसे पूरी बात बताई तो उन्होंने मेरे लड़के को काफी समझाया लेकिन वह मुझे घर नहीं ले गया जिससे मैं दर दर भटकने को मजबूर हूं डीएम ने विकलांग वृद्ध महिला की बातों को सुनकर उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये जिसके क्रम में एसडीएम ने महिला और उसके पुत्र को बैठाकर बातचीत की इस दौरान वृद्ध महिला के पुत्र प्रताप ने धोखाधड़ी कर बैनामा कराने की बात स्वीकार की जिसपर एसडीएम ने सुलहनामा कराते हुए विकलांग वृद्ध महिला के पुत्र से जमीन वापस करने की बात कही वृद्ध के पुत्र ने अपनी पत्नी सुनीता से वृद्ध सुदामी को जमीन का बैनामा करा कर जमीन वापस दिया एसडीएम के इस प्रकार के निर्णय को तहसील क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रहीं हैं वहीं वृद्ध अपनी जमीन वापस पाकर काफी खुश नजर आयी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!