बहराइच विशेष वार्ता। नेपाल की नेपाल गञ्ज में क्रियाशील पत्रकार महिला की १२ वीं साधारण सभा ६वीं अधिवेशन से अध्यक्ष में साबित्री गिरी। बाँके जिला के नेपालगञ्ज में क्रियाशील पत्रकार महिला डब्लु डब्लु जे की नई कार्यसमिति की अध्यक्ष में साबित्रीगिरी पौष ६ गते चयन हुई ।
क्रियाशील पत्रकार महिला बाँके के अध्यक्ष अमृता केसी के अध्यक्षता में लुम्बिनी प्रदेश अध्यक्ष लिलाशाह के प्रमुख आतिथ्य में नेपालगञ्ज में सम्पन्न १२ वीं साधारण सभा औ ६ वीं अधिवेशन ने सर्वसम्मत रुप में अध्यक्ष पद में साबित्री गिरी सहित ११ सदस्यीय कार्यसमित की चयन हुई है ।
इसी तर वह उपाध्यक्ष पद में बिमलाचौधरी, सचिव पद में अमृता जैशी (निशु), सह–सचिव पद में सुमित्राचौधरी और कोषाध्यक्ष पद में सुमित्रा पण्डित भी सर्व सम्मत से चयन हुई हैं । अइसे ही सदस्यों में सजल गैरे, सुनिता वर्मा , मञ्जु रिजाल, साहिदा बानो, सरला बराल और सविता चन्द ठकुरी लगायत ११ सदस्यीय कार्यसमित की चयन हुई है डब्लु डब्लु जे बाँके ने जानकारी दी ।
क्रियाशील पत्रकार महिला की अधिवेशन में निर्वतमान में कोषाध्यक्ष निशु जोशी ने प्रगति तथाआर्थिक प्रतिवेदन प्रस्तुत की थी । वह कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि लिला शाह ने पत्रकार महिला की क्षमता विकास के लिये पहल करने के लिये बतायी । उन्हों ने कही मैं जीवन की लम्बे समय पत्रकारिता की क्षेत्र में वितायी है अब के दिनों में नई पुस्ता से हाथ में हाथ मिलाना पायी हूँ खुशी व्यक्त की । कार्यक्रम में क्रियाशील पत्रकार महिला को आर्थिक रुप में सहयोग करनेवाले संस्था तथा व्यक्तियों के प्रति भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम में मंसीर २८ गते को सम्पन्न नेपाल पत्रकार महासंघ के निर्वाचन से निर्वाचित संघ, प्रदेश और जिला के पत्रकार महिला और कुछ पदाधिकारियों को भी सम्मान किया गया । वह कार्यक्रम में क्रियाशील पत्रकार महिला बाँके के संस्थापक अध्यक्ष अक्षरी पोखरेल ,नेपाल पत्रकार महासंघ लुम्बिनी प्रदेश के अध्यक्ष शुक्रक्रृष चौलागाई, प्रदेश सचिव सरला सुवेदी, नेपाल पत्रकार महासंघ बाँके शाखा के अध्यक्ष नवीन गिरी, उपाध्यक्ष करुणा शाह ,संचारिका समुह, नेपाल प्रेस युनियन बाँके के अध्यक्ष प्रिया स्मृति ढकाल, सामुदायिक रेडियो प्रसारक संघ अकोराब के केन्द्रीय सदस्य मोहम्मद आरफी अन्सारी और लुम्बिनी प्रदेश के उपाध्यक्ष रुपा गहतराज लगायत लोगों ने वह कार्यक्रम में शुभकामना मन्तब्य ब्यक्त किया।