मिथिलेश जायसवाल
ब्यूरो चीफ
बहराइच। बलहा विधानसभा के सात स्थानों पर सात अलग-अलग महापुरुषों के नाम से स्मृति द्वार का निर्माण कार्य होगा। बलहा विधायक सरोज सोनकर के प्रयास से इससे पूर्व में भी कई स्थानों पर महापुरुषों के नाम से स्मृति द्वारों का निर्माण हो चुका है । इस बार होने वाले महापुरुषों के नाम से स्मृति द्वारों के स्थान इस प्रकार है। गायघाट के पास बाबू कल्याण सिंह लोधी स्मृति द्वार। रामपुर धोबिया रोड पर दखिनहन पुरवा गांव के निकट भज्जापुरवा संपर्क मार्ग पर स्वामी विवेकानंद स्मृति द्वारा । बिछिया बाजार में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति द्वार।
बोझिया बाजार में मेला मैदान बोझिया द्वार। झाला संपर्क मार्ग पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर स्मृति द्वार। आदर्श नगर पंचायत मिहींपुरवा में सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास पूज्य संत श्री गणिनाथ जी स्मृति द्वार। परवानी गौढ़ी में संत श्री बाबा जगदीश दास स्मृति द्वार का निर्माण कराया जाएगा। इससे पूर्व बलहा विधानसभा क्षेत्र में भीमराव अंबेडकर, परशुराम जी, चंद्रगुप्त मौर्य ,सरदार वल्लभ भाई पटेल, बुढ़वा बाबा ,गुरु गोविंद सिंह, अवंती बाई लोधी ,महाराजा अग्रसेन, महाराणा प्रताप ,डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, एकलव्य सहित 12 स्मृति द्वारों का निर्माण हो चुका है।बलहा विधायक सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने बताया कि विधायक निधि से बलहा विधानसभा क्षेत्र के सात स्थानों पर अलग-अलग महापुरुषों के नाम से स्मृति द्वारों का निर्माण कराया जाएगा। जिससे बलहा विधानसभा की एक अलग पहचान बनेगी। विधानसभा क्षेत्र के मार्ग महापुरुषों के नाम से जाने जाएंगे। ज्ञात हो कि महापुरुषों के नाम से स्मृति द्वारा का निर्माण कार्य जनपद में बलहा विधानसभा से ही शुरुआत हुआ था इसके बाद जनपद के कई क्षेत्रों में भी निर्माण हुआ है। विधायक निधि से होने वाले स्मृति द्वारों के निर्माण से विधानसभा में टोटल स्मृति द्वारों की संख्या 19 हो जाएगी।