मिथिलेश जायसवाल
बहराइच विशेष वार्ता। बलहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक आश्रम में आयोजित समरसता का प्रतीक खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद डॉक्टर आनंद कुमार गोंड ने जरूरतमंदों को कंबल भेंट किया साथ ही क्षेत्र के लोगों से उनका हाल-चाल तथा क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में भी सांसद ने जानकारी ली।
मिहींपुरवा तहसील के ग्राम पंचायत ककरहा में सिद्धेश्वर मंदिर के प्रांगण में श्री सीताराम आश्रम द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि बहराइच सांसद डा आनन्द कुमार गोंड तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के गरीब निराश्रित जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया गया तथा इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए गुरू कुल विद्यालय तथा संस्कार शाला की स्थापना के लिए जगह प्रस्तावित की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने श्री सीताराम आश्रम की सराहना करते हुए कहा कि गरीबों की मदद के लिए पंचवटी श्री सीताराम आश्रम तथा रविशंकर महाराज को इस पुनीत कार्य के लिए कोटि कोटि धन्यवाद तथा सभी को इसी प्रकार गरीबों की मदद बढ चढ कर करनी चाहिए।रविशंकर महाराज ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े इस क्षेत्र में गुरूकुल विद्यालय तथा संस्कार शाला खोला जायेगा जिससे इस क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर संस्कारी बनाया जायेगा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक अजय कुमार,विभाग बौद्धिक प्रमुख अशोक कुमार, जिला कार्यवाह भूपेंद्र कुमार, जिला सह संघचालक सुरेश कुमार, विहिप के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह, स्वयं सेवक हिमांशु तिवारी, राजकुमार, अमित कुमार, सतीश वर्मा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही काफी संख्या में लाभार्थी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।