मिथिलेश जायसवाल
बहराइच विशेष वार्ता। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा तमोलिनपुरवा में 8 वर्षीय बालिका को मौत के घाट उतारने वाला खूंखार तेंदुआ दिनांक 18 जनवरी 2025 शनिवार को सुबह वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है। वन विभाग ने भले ही राहत की सांस ली हो लेकिन ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र में अभी कई और तेंदुए सक्रिय हैं। वन विभाग को अभी और सक्रियता दिखाने की आवश्यकता है।