विशेष वार्ता
तमोलिनपुरवा में आज सुबह ही वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ कैद हुआ था जिसे पड़कर वन विभाग द्वारा बाहर छोड़ दिया गया है लेकिन फिर देर शाम को इसी गांव में लोगों द्वारा बाग देखा गया है जो एक कुत्ते का शिकार करके गांव में घूम रहा है लोगों में काफी दहशत का माहौल है और काफी काफी लोग डरे हुए हैं।