संतोष मिश्रा
जिला विशेष संवाददाता
बहराइच विशेष वार्ता। सर्राफा व्यापार कमेटी ( रजिस्ट्रड) के तत्वाधान में खिचड़ी भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। नानपारा के धनीराम गली में सर्राफा व्यापार कमेटी के संरक्षक बसन्त लाल रस्तोगी, संगमलाल रस्तोगी, गणेश प्रसाद सोनी के तत्वाधान में आयोजित खिचड़ी भोज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर नानपारा विधायक राम निवास वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिसमे उन्होंने कहा कि व्यापारियों को भय मुक्त वातावरण प्रदान करना हमारे सहयोगी योगी व मोदी की प्राथमिकता है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल वहीद, क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, इंस्पेक्टर नानपारा प्रदीप सिंह व बहराइच से आए बहराइच सर्राफा कमेटी के संरक्षक सुमित खन्ना एवं अध्यक्ष सत्येंद्र रस्तोगी सत्या, महामंत्री राजेश रस्तोगी मौजूद रहे। सह अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष रेखा पांडेय, अनिल पांडेय, अजय गुप्ता,अशोक जायसवाल ,डॉक्टर सी वी राम, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुशीर सेठ, आनद प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे सर्राफा कमेटी नानपारा के अध्यक्ष कैलाश नाथ सोनी, महामन्त्री आनन्द रस्तोगी, संगठन मंत्री रजनीश रस्तोगी सत्या, कोषाध्यक्ष तनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष किरन रस्तोगी, संजय सोनी, मनोज सोनी, सुजीत सोनी, अनिल, राकेश कुमार, आलोक ,परमानंद रस्तोगी, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, हर्ष, हिमांशु, दुर्गेश सोनी, शिवम सोनी, लालाजी सोनी, कृष्ण कांत सोनी, सुधीर सोनी, प्रमोद सोनी, श्यामू , आर्यन रस्तोगी, सुशील सोनी, राकेश सोनी, मुकेश सोनी आदि लोग मौजूद रहे।