सीसीटीवी फुटेज की मदद से नानपारा पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार
विजय बाजपेयी
नानपारा/बहराइच विशेष वार्ता। एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन में युवक ने चोरी करने का किया प्रयास सीसीटीवी फुटेज में युवक का सारा कृत्य हुआ कैद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के एक्सिस बैंक शाखा नानपारा नगर में शनिवार को रात्रि लगभग 11 बजे एक युवक एटीएम मशीन के अंदर घुस गया उसने मशीन को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा। बैंक शाखा मैनेजर द्वारा कोतवाली नानपारा में तहरीर दी गई जिसमें कहा कि शनिवार की रात्रि 10:45 बजे एक व्यक्ति एक्सिस बैंक के एटीएम में घुसकर ईंट से एटीएम मशीन को तोड़ रहा था जिसका सारा कृत्य कमरे में कैद हो गया। एटीएम से पैसे चोरी करने का प्रयास कर रहा था लेकिन इसी बीच बैंक का अलार्म बज गया जिससे वह अपने मकसद में सफल नहीं हो पाया। अलार्म बजते ही चोर वहां से भाग गया। नानपारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने अपने दलबल के साथ छानबीन शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से 24 घंटे के अंदर युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान वकाश अहमद उर्फ शिब्बू उर्फ शुऐब पुत्र मोहम्मद यूनुस खांन उम्र 32 वर्ष निवासी काजीपुरा थाना कोतवाली नगर बहराइच के नाम से हुई है। नानपारा पुलिस ने एटीएम मशीन में चोरी करने गए युवक को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।