मिथिलेश जायसवाल
बहराइच विशेष वार्ता। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में इन दिनों जंगली हिंसक जानवर लगातार हमलावर है कई लोगों को वन्य जीवों द्वारा जहां घायल किया गया है वहीं कई लोगों को निवाला बनकर मौत के घाट उतार दिया गया है ।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही वन विभाग पुरानी रीति रिवाज के तहत मुआवजा देकर मामले को वही दफन कर देता है। लगातार हो रहे हमले से लोगों में आक्रोश है। घटनाओं को देखते हुए वन विभाग के पास ऐसी कोई योजना नहीं है जिससे जंगल के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित रखा जाए ।
वन विभाग जंगली जानवर व जंगल के आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा कर पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के रेंज सुजौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरवा बनकटी के 65 वर्षीय शिवधर चौहान किसान है उनका खेत जंगल के किनारे है। शिवधर चौहान शनिवार को शाम 5 बजे जंगल के किनारे अपने खेत में लगी फसल की सुरक्षा करने के लिए गए हुए थे इसी बीच बाघ ने उनको अपना निवाला बना लिया। देर रात जब शिवधर चौहान घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की रात होने की वजह से उनका कुछ भी पता नहीं चला।
सुबह फिर परिजनों व ग्रामीणों ने खोज शुरू किया तब जाकर उनका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। बाघ ने उनके शरीर के कई हिस्सों को पूरी तरह से खा लिया था । परिजन छत विचहत शव को कपड़े में गठरी बनाकर घर लेकर के आए । इसकी सूचना ग्रामीणों ने सुजौली पुलिस व वन विभाग को दी। सुजौली पुलिस तो मौके पर पहुंच गयी लेकिन वनकर्मी काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला । वही किसान की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
क्षेत्र के लोगों में दहशत है ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही से लगातार लोग वन्य जीवों का निवाला बनते जा रहे हैं। मौके पर पहुंची सुजौली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रभागीय वनाधिकारी बी शिव शंकर ने बताया कि जंगली हिंसक जीव के द्वारा एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसे नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा ।जंगल के आसपास के लोगों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है वही वन विभाग की टीम को गस्त के लिए लगा दिया गया है।