मिथिलेश जायसवाल
बहराइच विशेष वार्ता। फ्रेंड्स आफ कतर्नियाघाट की ओर से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग की कतर्नियाघाट रेंज के घोसियाना कुरकुरी कुआँ गाँव में एक कार्यशाला का आयोजन कर ग्रामीणों को हिंसक वन्य जीवों से बचाव हेतु जागरूक किया गया ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स आफ कतर्नियाघाट के मुखिया बीडी लखमानी ने कहा कि जंगल के भीतरी भागों में लकड़ी बटोरने, मवेशी चराने और शौच करने के लिए न जाएं, अपने घर के आसपास की झाड़ियाँ साफ रखें जिससे कि तेंदुए को घात लगाने का मौका न मिले, रात के समय अपने घर के आसपास रोशन अवश्य रखें, प्रातः भोर एवं शाम को समूह में निकलें एवं अपने साथ टॉर्च और डंडा अवश्य रखें, जंगल से थोड़ी दूरी बनाकर ही गन्ना बोएँ, गन्ने के खेतों की ओर जाना हो तो समूह में शोर मचाते हुए जाएं, गन्ने के खेतों की ओर बच्चों को कदापि न जाने दें।
इस आयोजन के अवसर पर अशरफ अली व बड़ी संख्या में गाँव के पुरुष, महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे।