समर कैंप में विद्यार्थियों ने रोचक गतिविधियों के माध्यम से सीखा जीवन का नया पाठ

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अचौलिया, फखरपुर में 21 मई से शुरू हुआ समर कैंप


राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2022) के अंतर्गत विद्यार्थियों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अचौलिया, ब्लॉक फखरपुर, जनपद बहराइच में दिनांक 21 मई से 10 जून 2025 तक ग्रीष्मावकाश के दौरान समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में छात्राएं नियमित पढ़ाई से अलग हटकर रचनात्मक एवं रोचक गतिविधियों में भाग ले रही हैं।

समर कैंप के प्रथम दिन की शुरुआत प्रातः 7:00 बजे योग सत्र से हुई, जिसमें योग प्रशिक्षक डॉक्टर अमरनाथ द्वारा लगभग 200 छात्राओं को विभिन्न योगासनों की जानकारी दी गई। इस सत्र में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


इसके पश्चात प्रवक्ता प्रियंका व प्रेम कुमारी के निर्देशन में रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर, स्वपरिचय, “मैं हूं देशज” और “मैं भी हूं लेखक” जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्राओं ने रचनात्मकता और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।


विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रीतू सिंह ने योग प्रशिक्षक डॉ. अमरनाथ का आभार व्यक्त करते हुए समर कैंप के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच, टीम वर्क, आत्मविश्वास, जीवन कौशल तथा सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करने में सहायक होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि समर कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिये समग्र विकास का अवसर मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!