मधवापुर (बहराइच) राजकीय इंटर कॉलेज मधवापुर, ब्लॉक मिहींपुरवा, जनपद बहराइच में 21 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप की शुरुआत हुई, जो 10 जून 2025 तक चलेगा। यह कैंप राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2022) के अंतर्गत विद्यार्थियों के समग्र विकास को केंद्र में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है।
इस समर कैंप में छात्र-छात्राएं पढ़ाई से इतर विभिन्न रचनात्मक और जीवनोपयोगी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। कैंप के पहले दिन की शुरुआत प्रातः 7 बजे योग सत्र से हुई, जिसमें योग प्रशिक्षक विपिन मौर्य ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के अंतर्गत योगाभ्यास कराया और योग प्रोटोकॉल की जानकारी दी। छात्रों ने इस सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लेकर शारीरिक और मानसिक संतुलन के महत्व को जाना।
योग सत्र के बाद विद्यार्थियों ने कई मनोरंजक और शिक्षाप्रद गतिविधियों जैसे रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर, फुटबॉल और खो-खो में भाग लिया। इन गतिविधियों का निर्देशन प्रवक्ता डॉ. रवेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक बलराम दास, अनुचर पुष्कर त्रिपाठी और रवि प्रताप द्वारा किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री शकुंतला ने समर कैंप की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “ऐसे शिविर विद्यार्थियों में रचनात्मकता, टीम वर्क, आत्मविश्वास, जीवन कौशल तथा सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की समझ को विकसित करते हैं।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास का अवसर मिलेगा।
समर कैंप के इस उत्साहपूर्ण आरंभ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखानी चाहिए — और यही उद्देश्य इस कैंप में साकार होता दिख रहा है।