फैजान
विशेष संवाददाता
फखरपुर बहराइच। विशेष वार्ता
थाना फखरपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुंडासर पयागपुर जाने वाली मार्ग पर स्थित भकला चौराहा में बीती रात 8 बजे एक सकर्पियो गाडी अनियंत्रित होकर 11 हजार लाइन पोल में टकरा गयी पोल टूट गया तारों की टकराने की चमक से लोग सहम गए बड़ी दुर्घटना होने से बची।
साथ ही में सड़क किनारे रखे गुमटी को भी उड़ा दिया गुमटी टूट गयी सड़क के किनारे फैले अतिक्रमण की वजह से दुर्घटना घटी।कार चालक ख़ुशी पुत्र कैलाश वर्मा निवासी नकौड़ा थाना फखरपुर व उनके साथ में बैठे सुभाष वर्मा पुत्र छेदी राम घायल हो गए।इसी मार्ग पर एक दिन में सैकड़ों गन्ना ट्राली निकलती है सड़क किनारे अतिक्रमण होने से जाम की स्थिति बन जाती है कभी कभी इससे घटना घटित हो जाती है।प्रशाशन को अतिक्रमण हटवाकर सड़क को साफ कराना चाहिए वरना किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।पोल टूटने से रात से ही कई गावों में बिजली गुल रही है लोगों के बिजली संबंधित कार्य बाधित रहा जेई अनिल कुमार भारती ने बताया की पोल गड़वाया गया है कार्य चल रहा है जल्द बिजली लोगों को मिलेगी।