मिथिलेश जायसवाल
ब्यूरो चीफ
बहराइच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह की अगुवाई में पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकार को एक ज्ञापन सौंप कर आगामी क्रिसमस पर्व के अवसर पर गैर ईसाई बच्चों को जबरदस्ती सेंटा क्लाज बनाने व नृत्य करने पर रोक लगाने की मांग की है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि इस वर्ष 25 दिसंबर को क्रिसमस दिवस मनाया जाएगा।
लेकिन इसाई बच्चों के अतिरिक्त यदि गैर इसाई बच्चे को सेंटा क्लाज बनाकर नाटक या नृत्य करवाया गया तो ठीक नहीं होगा संबंधित के ऊपर विधि कार्यवाही की जाएगी इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नजर बनाए हुए हैं यदि किसी सार्वजनिक स्थल / मान्यता प्राप्त या गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्रबंधक द्वारा ऐसा कृत करवाया गया तो उसके ऊपर भी विधिक कार्यवाही की जाएगी और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल स्वयं कार्यवाही करने के लिए विवश होगा इसके लिए एसडीएम और सीओ को ज्ञापन सौंपा गया है। संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम से तुरंत संज्ञान लेकर अपने स्तर से विद्यालयों सार्वजनिक स्थल पर आयोजकों को निर्देशित करने की अपील की है।इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह, अंकुर मिश्रा, प्रखण्ड उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद , प्रखंड मंत्री बलहा राजेंद्र कुमार पूर्ण कालिक जुगुल , खण्ड उपाध्यक्ष हरीश कुमार, कॉलेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख बजरंग दल राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।