बहराइच विशेष वार्ता। संसद में भीमराव अम्बेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किये गए टिप्पणी एवं जिला बदायूँ में स्थित सम्राट अशोक पर्यटक स्थल बुद्ध विहार, सूर्यकुण्ड मझिया, बदायूँ में भगवान बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ने व कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्यवाई करने को लेकर प्रगतिशील विश्व मौर्य के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर कार्यवाई कि मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष आशीष मौर्य नें कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह अम्बेडकर पर अपमानित टिप्पणी करते है। प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद इसकी कड़ी निंदा करता है और मांग करता है की देश से माफी मांगे था अपने पद से इस्तीफा दे।क्योंकि संविधान में समाज के हर वर्ग, जाति और धर्म को समानता और न्याय का अधिकार दिया। इसी संविधान ने एक चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनने और एक आम नागरिक को गृह मंत्री बनने का अवसर प्रदान किया। यह संविधान की शक्ति है, जिसने जाति, धर्म और वर्ग के बंधनों को तोड़ते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाया। वही दूसरी घटना 7 दिसम्बर कि है जो सम्राट अशोक पर्यटक स्थल बुद्ध विहार, सूर्यकुण्ड मझिया, जनपद बदायूँ में भगवान बुद्ध ने अपने समय में वर्षावास किया था और बौद्ध वृक्ष के नीचे बैठकर अपने अनुयायियों को उपदेश दिये थे। यहाँ पर कई प्राचीनकाल के बुद्ध स्तूप भी बने हुए है। काफी लम्बे समय से पूज्य भन्ते लोग इस बुद्ध विहार में रह कर भगवान बुद्ध की प्रार्थना एवं पूजा अर्चना करते आ रहें हैं। 07 दिसम्बर को कुछ असामाजिक तत्वों ने बदायूं में स्थित बुद्ध विहार में पहुँचकर वहाँ पर रह रहे पूज्य भन्ते लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया और बौद्ध वृक्ष के नीचे जहाँ चबूतरा बना था वहाँ थोड़ी जमीन खोदी और कुछ लाकर रख दिया और आरोप लगाया कि यहाँ पर शिवलिंग निकली है। इसके बाद उन्होंने चौकी इंचार्ज जवाहरपुर और इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स, बदायूँ को बुलाया, चौकी इंचार्ज ने संबल से भगवान बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ने का अथक प्रयास किया, जिससे प्रतिमा पर निशान मौजूद है, वहाँ पर लगे सीसी टीवी कैमरे भी तोड़े गये, लिखे गये वाक्यों को मिटाया गया, और पूज्य भन्ते लोगों को थाने ले जाकर बन्द कर दिया। एकतरफा 5-5 लाख रूपये मुचलका भरवा कर छोड़ा गया। इसके अतिरिक्त बुद्ध विहार में रहने वाले पूज्य भन्ते लोगों का सामान बाहर फेक कर भगा दिया। और बुद्ध विहार में चौकी इंचार्ज ने जबरदस्ती अपना ताला लगा दिया। असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसे निन्दनीय कार्य करके केन्द्र और प्रदेश के सरकार की छवि धूमिल करने और महौल बिगाड़ने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
मौर्य परिषद मांग करती है कि इस घटना में हस्ताक्षेप कर पूज्य भन्ते लोगों को पुनः बुद्ध विहार में स्थापित करते हुए चौकी इंचार्ज और इंस्पेक्टर को निलम्बित कर कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें, साथ ही में गृह मंत्री अमित शाह देश से माफी मांगे ताकि भगवान बुद्ध व अम्बेडकर को मानने वाले लोगों के आस्था के साथ भविष्य में कोई भी खिलवाड़ न कर सके। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अजय मौर्य, सन्तोष कुमार मौर्य, जिला संगठन मंत्री अमित मौर्य, जिला महामंत्री दीपक मौर्य, जिला सलाहकार अभय प्रकाश मौर्य, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सर्वेश कुमार मौर्य जिला प्रवक्ता पटवारी लाल मौर्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चन्द्र मौर्य , तेजवापुर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मौर्य, अमरीश मौर्य, रविन्द्र मौर्य टिंकू,एड.रवि रमन देव , दूधनाथ संत, विनोद कुमार मौर्य,रवि मौर्य,अनिल मौर्य,सौरभ मौर्य, राजेश कुमार,दिनेश गौतम,राजा बाबू गौतम,चित्रांश मौर्य,छैलू गौतम, अरविंद चौधरी, संजय मौर्य,मनोज कुमार गौतम आदि लोग मौजूद रहे।