पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण

Vishesh Varta (विशेष वार्ता)
0


संतोष मिश्रा 

जिला विशेष संवाददाता 


बहराइच विशेष वार्ता। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया। 

परेड के उपरान्त कप्तान द्वारा पुलिस लाइन में बैरकों, स्नानगृह व शौचालयों का निरीक्षण कर जहाँ मरम्मत की आवश्यकता है वहां शीघ्र ही मरम्मत करवाने तथा पुलिस लाइन परिसर में बेहतर साफ सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। मौके पर एसपी ने  पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, स्टोर रूम, परिवहन शाखा, रेडियो शाखा, डायल-112 तथा आरओ प्लान्ट का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस लाइन में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता तथा समयबद्धता का परीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि उच्चकोटि की गुणवत्ता बनाये रखते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जाए। इसके अतिरिक्त कप्तान द्वारा पुलिस लाइन में होने वाले अन्य शेष मरम्मत के कार्यों की समीक्षा की गई जिसके सम्बन्ध में जल्द ही कार्य आरम्भ कराया जाएगा। तत्पश्चात पुलिस लाइन के आदेश-कक्ष में अर्दली रूम कर सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह, शाखाओं के शाखा प्रभारी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!