अबूशहमा
विशेष वार्ता
फखरपुर बहराइच कैसरगंज ब्लॉक के परसेंडी गौशाला में ग्राम प्रधान रियाज अहमद ने गौशाला में तैनात कर्मियों को कम्बल वितरण किया और कमजोर पशुओं को ठंड से बचाने के लिए चारो तरफ तिरपाल लगवाकर कमजोर पशुओं को गुड़ खिलाया गया ग्राम प्रधान रियाज अहमद ने बताया भीषण ठंढ को देखते हुए हर प्रकार की व्यवस्था की गई है हरे चारे के साथ भूसा पानी की पूर्ण व्यवस्था है। डॉक्टरों की टीम भी लगातार निगरानी कर रही है।
जो भी लेबर काम कर रहे है उन्हें जाकिट वितरण किया गया है।केयर टेकर तथा संचालक पवन वर्मा ने बताया की इस गौशाला में 10 की संख्या में काम करने वाले हैं। और 500 पाशुओ की देखभाल करते हैं।जो भी पशु बिमार होते है उनको तत्काल चिन्हित कर अलग कर दिया जाता है ताकि इस भारी भीड़ में उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाया जा सके। सभी पशुओं को भूसा हरा चारा सभी चननीयों तक पहुंचाना फिर प्रतिदिन पानी भरना जिसके लिए विशेष देखभाल करना पड़ता है।इस परसेंटेज गौशाला में कहीं भी परिसर के अंदर गंदगी व जल भराव नहीं मिलेगा सूखी हुई जमीन पर सभी पशु आराम से टहलते हैं जिसके कारण उनके पैरों में खुर पका जैसी कोई बीमारी नहीं हो पाती प्रतिदिन पूरे ग्राउंड में लगाया जाता है झाड़ू साफ सफाई का भी रखा जाता है विशेष ध्यान। मौके पर अबरार अहमद सद्दाम रियाज अहमद गौशाला संचालक पवन वर्मा डॉ आशुतोष समेत अन्य लोग मौजूद रहे।